EV Scooty: आज कल सभी लोग अच्छी बाइक और स्कूटी के सौकीन हो चुके है , जो दिखने मे जबरदस्त और स्टाइलिश लगे . इसी को देखते हुए TVS ने अपना एक और वैरिएंट निकाल कर लोगो को चौका दिया है .
TVS ने iQUABA का एक नया वैरिएंट निकाला है और iQUBA पोर्टफोलियो का विस्तार किया है . कम्पनी ने 3 .1 kWh बैटरी के साथ iQUBA को 1.05 लाख ( एक्स- शोरुम दिल्ली) मे लॉन्च किया है . इस नए और स्टाइलिश वैरिएंट के साथ iQUBA का छः वैरिएंट मे विस्तार हो गया है
जिसमे यह मॉडल 2.2 kWh और 3.5kWh मॉडल के बीच मे आता है.
जबरदस्त स्पीड और चार्जिंग टाइम-
कंपनी ने यह दावा किया है की iQUBA 3.1kWh , 82km/h की टॉप स्पीड और 121 km की राइडिंग रेंज के साथ आती है . इस नए वैरिएंट का चार्जिंग टाइम 2.2 kWh के ही समान है तथा जो शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए 2 घंटे 45 मिनिट हैं , साथ ही इस वैरिएंट का कुल वजन 117 किलोग्राम है.
सोर्स-TVS http://www.tvsmotor.com
मैकेनिकल रूप मे:
फिलहाल अभी इस वैरिएंट मे कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ब्रेकिंग सिस्टम मे आगे 220mm की डिस्क और पीछे की ओर 130mm की ड्रम है , स्कूटी को टयूबलर फ्रेम मे ही बनाया गया है और आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोकर्स और पीछे टयूब शॉक्स दिया गया है.
DESCLAIMER– यह लेख विभिन्न न्यूज़ वेबसाइट मे उपलब्ध जानकारी को ध्यान मे रखकर लिखा गया है , इसमें समय के साथ बदलाव हो सकते है . कृपया अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें.