Site icon indiatimeshub

EV Scooty: जबरदस्त और स्टायलिश लुक के साथ लॉन्च हुई TVS की iQUBA 3.1 kWh जाने क्या है इसमें खास …..

 

 

EV Scooty: आज कल सभी लोग  अच्छी बाइक और स्कूटी के  सौकीन हो चुके है , जो दिखने मे जबरदस्त और स्टाइलिश लगे . इसी को देखते हुए TVS ने अपना एक और  वैरिएंट निकाल कर  लोगो को चौका दिया है .

TVS ने iQUABA  का एक नया वैरिएंट निकाला है और iQUBA पोर्टफोलियो का विस्तार किया है . कम्पनी ने  3 .1 kWh बैटरी के साथ iQUBA को  1.05 लाख ( एक्स- शोरुम दिल्ली) मे लॉन्च किया है . इस नए और स्टाइलिश वैरिएंट के साथ iQUBA का  छः वैरिएंट मे विस्तार हो गया है

जिसमे यह मॉडल 2.2 kWh और 3.5kWh  मॉडल के बीच मे आता है.

 

 

 

जबरदस्त स्पीड और चार्जिंग टाइम-

कंपनी ने यह दावा किया है की  iQUBA 3.1kWh , 82km/h की टॉप स्पीड और 121 km की  राइडिंग रेंज  के साथ आती है . इस नए वैरिएंट का चार्जिंग टाइम 2.2 kWh के ही समान है तथा जो शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज  करने के लिए 2 घंटे 45  मिनिट हैं , साथ ही इस वैरिएंट का कुल वजन 117 किलोग्राम है.

सोर्स-TVS http://www.tvsmotor.com

 

 

 

मैकेनिकल रूप मे:

फिलहाल अभी इस वैरिएंट मे कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ब्रेकिंग सिस्टम मे आगे 220mm की डिस्क और पीछे की ओर 130mm की ड्रम है , स्कूटी को टयूबलर फ्रेम मे ही बनाया गया है और आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोकर्स  और पीछे  टयूब शॉक्स दिया गया है.

 

 

 

 

DESCLAIMER– यह लेख विभिन्न न्यूज़ वेबसाइट मे उपलब्ध जानकारी को ध्यान मे रखकर लिखा गया है , इसमें समय के साथ बदलाव हो सकते है . कृपया अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें.

 

 

Exit mobile version