Site icon indiatimeshub

IB recruitment 2025: IB ने निकाली 3700+ पदों पर भर्ती, ख़ुफ़िया एजेंसी में काम करने का सुनहरा मौका.. जाने सम्पूर्ण जानकारी…..

IB recruitment 2025-

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और भारत की खुफिया एजेंसी (Intelligence Bureau – IB) में काम करना चाहते है , तो आपके लिए यह एक मौका हो सकता है. हाल ही में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO (Assistant Central Intelligence Officer) Grade-II के लिए 3717 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में फॉर्म भरने की  प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है.

 

पदों की संख्या( category vise)-

General (सामान्य) 1537
EWS 442
OBC 946
SC 566
ST 226
कुल पद 3717

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-

आयु सीमा (Age Limit)-

आवेदन शुल्क (Application Fee)-

General / OBC / EWS ₹650
SC / ST ₹550

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

 

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा-

1.Tier I (ऑब्जेक्टिव परीक्षा – 100 अंक)

2.Tier II (डिस्क्रिप्टिव परीक्षा – 50 अंक)

3.Tier III (इंटरव्यू)

जो कुल 100 अंक का होगा.

वेतन और भत्ता-

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत वेतन दिया जाएगा:

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

आवेदन शुरू 19 जुलाई 2025
अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025

 फॉर्म कैसे भरें-

फॉर्म भरने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट

पर जा सकते है या अपने नजदीकी ऑनलाइन कंप्यूटर पर भर सकते है.

 

also read-

IGI Airport job 2025: इंदिरा गांधी एअरपोर्ट पोर्ट के लिए निकली 1400 पदों पर वेकेंसी ,10वी-12वी पास कर सकते हैं अप्लाई…….

 

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख उपलब्ध जानकारी के अधर पर लिखा गया है अधिक जानकरी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.

 

Exit mobile version