Site icon indiatimeshub

IGI Airport job 2025: इंदिरा गांधी एअरपोर्ट पोर्ट के लिए निकली 1400 पदों पर वेकेंसी ,10वी-12वी पास कर सकते हैं अप्लाई…….

IGI Airport job 2025-IGI एअरपोर्ट मे निकली 1446  पदों पर वेकेंसी, 10वी- 12वी पास भी कर सकते हैं अप्लाई.

Airport job recruitment-जो लोग दिल्ली के इंदिरा गांधी एअरपोर्ट पर नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए बड़ी खुश खबरी आई है  . IGI ने 1446  पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें अभ्यर्थी एअरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया का notification इसके ऑफिसियल साईट पर जारी कर दिया गया है.आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई से चालू कर दि गई है. आवेदक इसके ऑफिसियल वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जाके आवेदन कर सकते  हैं.

credit- gemini ai

IGI Airport job 2025: पदों के जानकारी-

पदों की बात करें तो  IGI ने 1446  पदों  पर वेकेंसी  निकाली है. जो कंडीडेटस  इस परिक्षा को पास करेंगे उन्हें न केवल एअरपोर्ट मे काम करेने का मौका मिलेगा बल्कि प्रोफेशनल और इंटरनेशनल माहौल को समझने का भी मौका मिलेगा.नीचे सम्बंधित पदों के बारे मे जानकारी दि गई है.

IGI Airport job 2025: योग्यता-

credit- gemini ai

 

 

 

 

अगर एअरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की योग्यता की बात करें तो इसमें कंडीडेट्स  का 12वी पास होना जरुरी है साथ  ही इसके ऊपर योग्यता रखने वाले भी इस फॉर्म को भर सकते है. इस पद के लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं.

वहीँ लोडर के लिए कंडीडेट्स  का 10वी पास होना जरुरी है  और इस पद पर केवल पुरुष कंडीडेट्स  ही अप्लाई कर सकते हैं . अगर कंडीडेट्स  दोनों पद  के लिए eligible  है तो दोनों पद पर अप्लाई कर सकते हैं , बस इसके लिए परीक्षा शुल्क अलग अलग देना होगा.

इसमें किसी भी प्रकार का एविएशन या डिप्लोमा या एयरलाइन पत्र नहीं माँगा गया है. लेकिन एअरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ  के लिए ऐसे कंडीडेट्स   भी अप्लाई कर सकते है जो 10वी पास और जिनके पास ITI हो.

IGI Airport job 2025: वेतन, ऐज लिमिट , चयन प्रक्रिया-

1 .वेतन- लोडर के पद पर चयनित होने वाले कंडीडेट्स  को प्रतिमाह 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक वेतन दिया जायेगा. वही ग्राउंड स्टाफ के पद चयन होने  के बाद कंडीडेट्स  को प्रतिमाह 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक वेतन दिया जायेगा.

 

 

 

2 . ऐज लिमिट-एअरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए कंडीडेट्स  की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए. वही लोडर के पद के लिए 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के कंडीडेट अप्लाई कर सकते हैं .

 

 

 

3.चयन प्रक्रिया- इस भर्ती परिक्षा को पास करने के लिए  कंडीडेटस  को  पहले लिखित परिक्षा पास करनी होगी . इसके बाद जो अभ्यर्थी इस लिखित परिक्षा को पास करते हैं उन्हें कंपनी के द्वारा होने वाले इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जायेगा, वही लोडर के पद के लिए कोई इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा.

IGI Airport job 2025: परिक्षा से सम्बंधित जानकारी-

  1. लिखित परिक्षा मे सामान्य ज्ञान ,तर्क ,इंग्लिश और विमान से संबंधिय प्रश्न पूछे जायेंगे.
  2. परिक्षा मे कुल 100 प्रश्न होंगे.
  3. परिक्षा करने के लिए 90 मिनिटे का समय दिया जायेगा.
  4. सभी सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे.
  5. परिक्षा मे किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
  6. लोडर के लिए इंग्लिश नहीं पूछी जायेगी.

 

 

अन्य जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

 

 

 

 

 

DESCLAIMER-यह लेख पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध जानकारी को ध्यान मे रखकर लिखा गया है तथा इसमें समय के साथ बदलाव भी किया जा सकता है.

 

Exit mobile version