BSF Constable( Tradesman) 2025: BSF में ट्रेड्समैन के तहत 3588 पदों पर निकली भर्ती..69,100 रूपए तक मिलेगी सैलरी, जाने पोस्ट, उम्र और अन्य जानकारी…

BSF Constable( Tradesman) 2025:

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हाल ही में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों के लिए 3588 पदों के लिए भर्ती  निकाली है . यह उन युवाओ और युवतियों को मौका दे रही है जो BSF में अपनी सेवा देना चाहते  हैं.  इस भर्ती के माध्यम से देशभर के योग्य युवाओं और युवतियों को सेवा का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

SOURCE- BSF

कुल पदों की संख्या-

  • कुल पद – 3588
    • पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 3406 पद
    • महिला उम्मीदवारों के लिए – 182 पद

 

योग्यता (Education Qualification)-

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-

  • 10वीं कक्षा पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से.होना चाहिए.
  • संबंधित ट्रेड में ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) से प्रमाण पत्र होना चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)-

  • सामान्य वर्ग – 18 से 25 वर्ष.
  • OBC वर्ग – अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट.
  • SC/ST वर्ग – अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

इस भर्ती के लिए चयन 4 चरणों में किया जाएगा-

1. फिजिकल टेस्ट (Physical Test)

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए  – 24 मिनट में 5 km  की दौड़ लगानी होगी.
  • महिला उम्मीदवारों के लिए  – 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 km की दौड़ पूरी करनी होगी.

 

 

अगर हाइट की बात करें तो पुरुष के लिए हाइट 165cm और महिलायों के लिए 155cm हाइट रखी गई है और पुरुष के लिए चेस्ट 75-80cm रखी गई है वही महिलायों के लिए यह  लागू नहीं किया गया है.

2. लिखित परीक्षा (Written Exam)

  • परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी.
  • 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • समय अवधि – 2 घंटे
  • परीक्षा ऑनलाइन मोड में करायी जाएगी.

3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (D.V.)-

फिजिकल और लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्तियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (D.V) करवाना होगा.

DESCLAIMER- आवश्यक दस्तावेज तैयार कर के रख लें.

4. ट्रेड टेस्ट (Trade Test)

  • उम्मीदवारों को उसी ट्रेड में टेस्ट देना पड़ेगा , जिसमें उन्होंने आवेदन किया था .
  • जैसे – टेलर, स्वीपर, वॉचमैन, कुक आदि.

आवेदन शुल्क (फीस)-

  • जनरल, ओबीसी, EWS वर्ग – ₹100/-
  • SC/ ST वर्ग –(निःशुल्क)

वेतन( salary)-

सेलेक्ट हुए उम्मीदवार को  निम्न वेतन दिया जाएगा-

  • 21,700 रूपए  से लेकर  69,100 रूपए  प्रति माह.

आवेदन तिथि-

  • आवेदन शुरू – 25 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि – 25 अगस्त 2025

 

 

also read

Madhya Pradesh Govt job: मोहन सरकार का बड़ा फैसला….. होने वाली है 49 हज़ार पदों पर भर्तियाँ .. ITI और पोलीटेकनीक के छात्रो के लिए बड़ा मौका जाने पूरी खबर……..

 

 

 

 

 

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. किसी भी आसुविधा के लिए हमें खेद है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *