best laptops 2025- आज कल हर किसी को ऑनलाइन से सम्बंधित काम होता ही है और बहुत से लोग ऑनलाइन कमाई का सोचते है लेकिन बहुत कम लोगो के पास एक अच्छे और सही कीमत वाले laptop की जानकारी होती है और वे कंफ्यूज होते है की उन्हें कौन सा laptop लेना चाहिए, आईये जानते है ब्रांडेड और अच्छे परफॉरमेंस देने वाले laptops के बारे में-
table of content-
desclaimer-कीमत ऊपर नीचे हो सकते हैं
amazon prime day sale 2025 कुछ ही दिनों मे शुरू होने वाला है और इसमें आपको कई बेहतरीन चीजों पर आकर्षक छूट मिलेगी और साथ ही इसमें ग्राहकों के बजट को ध्यान मे रखकर विशेष छूट दी जायगी.इसमें कम्पनियां स्मार्टफोन, टेबलेट से लेकर लैपटॉप्स और टीवी पर भी विशेष छूट देंगी.
साथ ही इसमें छात्रो के बजट को ध्यान मे रखते हुए कंपनियां laptops पर ख़ास ऑफर लेकर आई हैं जिसमे बहुत से दमदार मोडल्स और बेस्ट परफॉरमेंस देने वाले laptops 50,000 या उससे कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.
इस लिस्ट मे Acer, Lenovo, Asus, Dell, MSI modern जैसे बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले laptops शामिल हैं. सेल को देखने पहले आपको सभी के बारे मे अच्छी तरह से जानकरी लेनी चाहिए.
MSI Modern 15-
price- 43,990
अगर हम modern डिजाईन और परफॉरमेंस की बात करें तो MSI Modern 15 का कोई जवाब नहीं. इसमें 13th Gen Intel core i5 – 1335U का प्रोसेसर, 512GB NVMe SSD और 8GB RAM दिया गया है जो laptop को बूस्ट देता है और डाटा के एक्सेस को सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें 15.6 inch का full HD 60Hz मौजूद है और intel Iris Xe graphics इसे और अधिक प्रोडक्टिविटी और शानदार बनाता है.
SOURCE-MSI official website.
Lenovo V15-
price-45,990
अगर Lenovo V15 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 12th Gen intel core i7 का प्रोसेसर मिलता है,वहीँ इसमें 16GB RAM और 512GB SSD मिलता है,साथ ही इसमें 15.6 इंच का full HD anti-glayer-display है जो लम्बे समय तक आरामदायक अनुभव कराती है. इसे अधिक गहन शैक्षानिक कार्यों के लिए बनाया गया है और यह मजबूत परफॉरमेंस प्रदान करती है.
source- lenovo official website
Asus Vivobook 15-
price-45,990
Asus Vivobook 15 मे 12th Gen intel core i5 -1235U प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 16GB RAM और 512GB SSD दी गई है.साथ ही इसमें 15.6 इंच full HD display है जो की छात्रो की पढाई के लिए और मिडिया के लिए शानदार एक्सपीरियंस देता है. यह laptop भारी एप्लीकेशन और device multitasking को सँभालने के लिए परफेक्ट है.
source- asus official website
Acer Aspire lite-
original price-58,999
(सेल price-32,994)
Acer Aspire lite का laptop पतला और हल्का होता है जिसमे 13th Gen intel core i3-1305U प्रोसेसर है और साथ ही इसमें 8 GB RAM और 512GB SSD है. इसके अलावा इसमें 15.6 इंच का full HD display है. यह laptop मनोरंजन के लिए, वेब ब्राउजिंग के लिए और छात्रो के स्कूल के कामो के लिए अच्छा माना जाता है.
Dell 15 thin & light-
price-44,990
यह laptop, 12th Gen intel core i5-1235U प्रोसेसर और 16GB DDR4 RAM 512GB SSD के साथ उपलब्ध है ,इसमें 15.6 इंच का full HD display और जबरदस्त intel UHD का ग्राफ़िक्स है जो इसे और शानदार और मजबूत बनाता है.
DESCLAIMER- यह लेख विभिन्न स्रोत पर उपलब्ध जानकारी और उपलब्ध जानकारी को ध्यान मे रखकर लिखा गया है तथा इसमें समय के साथ बदलाव किये जा सकते हैं.कृपया अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल साईट पर जाएँ.