Volvo XC60 launch: लॉन्च हुआ वॉल्वो xc60 का फेसलिफ्ट वर्जन, कई आकर्षक और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये गाड़ी, जाने बाकी फीचर्स के बारे में..

Volvo XC60 launch:

अपने सेफ्टी और ब्राडिंग के लिए बेह्चाने जाने वाली  वॉल्वो (Volvo) ने भारत में अपनी पॉपुलर मिड-साइज़ SUV, Volvo XC60 फेसलिफ्ट  2025 को लॉन्च कर दिया है. इस SUV को  71.9 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है  और कंपनी ने इसे केवल एक ही टॉप-एंड “Ultra” वेरिएंट में पेश किया है. नए फेसलिफ्ट मॉडल में डिज़ाइन का बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें टेक्नोलॉजी, लक्ज़री और सेफ्टी के मामले में बड़े अपडेट देखने को मिल रहे हैं.

 Volvo xc60: कीमत और वेरिएंट-

नई Volvo XC60 Facelift की एक्स-शोरूम कीमत 71.9 लाख रुपये  है, जो कि इसके पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 1.15 लाख रुपये अधिक है. यह कीमत इसे भारतीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज GLC, BMW X3 और Audi Q5 जैसे कोम्पेटेटर के बराबर खड़ा करती है.

           

source- volvo india.http://www.volvocars.com

Volvo xc60: डिज़ाइन और एक्सटीरियर में हल्के बदलाव-

डिज़ाइन के मामले में Volvo ने अपनी सिग्नेचर स्कैंडिनेवियन स्टाइलिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, फ्रंट ग्रिल को अब एक नया “Diagonal Slate Grille” डिज़ाइन दिया गया है, जो SUV को फ्रेश अपील देता है. साथ ही, इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसके प्रीमियम लुक को और ज्यादा प्रीमियम लुक बनाते हैं.

कार को अब 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है-

1. फॉरेस्ट लेक (Forest Lake).

2. क्रिस्टल वाइट (Crystal White).

3. ओनिक्स ब्लैक (Onyx Black).

4. डेनिम ब्लू (Denim Blue).

5. ब्राइट डस्क (Bright Dusk).

6.  वेपर ग्रे (Vapour Grey).

Volvo xc60: लग्ज़री फीचर्स-

इंटीरियर का लेआउट पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है, लेकिन लक्ज़री और टेक्नोलॉजी में काफी सुधार किया गया है. नई XC60 Facelift में अब 11.2 इंच की स्टैंडिंग टचस्क्रीन दी गई है, जो गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. जिससे इसकी स्पीड और रेस्पॉन्स टाइम बेहतर होगा.

इसके अलावा, SUV में आपको मिलता है-

1. 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले.

2. बोवर्स एंड विल्किंस का 1,410W का प्रीमियम साउंड सिस्टम जिसमें 15 हाई-एंड स्पीकर्स हैं.

3. फ्रंट सीट्स में मसाज फंक्शन.

4. वुड फिनिश डैशबोर्ड इनले.

5. एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट.

इन सभी फीचर्स  ड्राइविंग को न सिर्फ आरामदायक बल्कि लग्ज़री अनुभव प्रदान करेगा.

 

Volvo xc60: सेफ्टी फीचर्स- 

वॉल्वो हमेशा से अपनी सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती रही है और नई XC60 Facelift इस परंपरा को आगे बढ़ाएगी.  इसमें अब level  2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) के साथ कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. जैसे-

1. क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट.

2. ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग.

3. अडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल.

4. पायलट असिस्टेंट.

5.   8 एयरबैग्स.

6.  360 डिग्री कैमरा व्यू.

ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) एवं  EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन).

ये सभी सिस्टम मिलकर SUV को एक बेहद सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं.

Volvo xc60: इंजन और परफॉर्मेंस-

जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, वॉल्वो ने मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की तरह ही 2.0लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन  है जो 250hp की पावर और 360Nm(न्यूटन मीटर) का टॉर्क उत्पन्न  करता है. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और इसकी पावर सभी चारों पहियों  में ट्रांसफर होती है.

volvo xc60: बुकिंग-

अगर इसकी बुकिंग की बात करें तो आप इसकी अधिकरिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है या अपने नजदीकी डीलर के पास कर सकते हैं. फ़िलहाल कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर देगी.

 

Volvo xc60: निष्कर्ष-

नई Volvo XC60 Facelift 2025 एक बेहतरीन अपडेट है जो टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और लक्ज़री के मामले में एक अच्छा आप्शन है. यह खास तौर पर उनके लिए हो सकता है जिनके पास इसे खरीदने के लिए बजट है और वे लक्ज़री आप्शन चाहते है जिसमे सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हों.

अगर आप एक प्रीमियम, टेक-लोडेड और सुरक्षित SUV की तलाश में हैं, तो Volvo XC60 Facelift आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

also read-

Honda N-one e: 2025 में लॉन्च होने वाली है हौंडा की सबसे छोटी कार,कमाल के फीचर्स से लैस है ये गाड़ी,जाने पूरी खबर…

MG Hector india: 6 साल पहले लॉन्च हुई थी ये SUV,आज करती है हर भारतीय के दिलों पर राज,जाने कौन कौनसी है वो गाड़ी?

 

 

 

 

 

 

DESCLAIMER-यह लेख उपलब्ध जानकरी और ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है तथा कोई भी अपडेट आने पर इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें. किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए हमें खेद है.

One thought on “Volvo XC60 launch: लॉन्च हुआ वॉल्वो xc60 का फेसलिफ्ट वर्जन, कई आकर्षक और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये गाड़ी, जाने बाकी फीचर्स के बारे में..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *