upcoming hyundai cars –दुनियाभर में अपनी मजबूत और दमदार फीचर्स के लिए पहचाने जाने वाली hyundai आने वाले समय में भारत में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकती है , रिपोर्ट्स के माने तो कंपनी 2026-27 तक भारत में 5 नई कारों को लॉन्च कर सकती है जिनमें गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और SUV मॉडल्स शामिल होंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन 5 संभावित मॉडलों पर जो आने वाले समय में भारत में आ सकती है .
1. Hyundai Bayon-
Hyundai Bayon एक कम्फर्ट SUV है जिसे फिलहाल ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया गया है. यह गाड़ी i20 वाले इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है. भारत में SUV की डिमांड को देखते हुए संभावना है कि Hyundai इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करे. इस गाडी का डिजाइन दिखने में जबरदस्त है , जो युवाओं का ध्यान अपनी ओर खीच सकता है . भारत में इसकी लौन्चिंग जल्द हो सकती है .
सोर्स- hyundai http://www.hyundai.com
2. Hyundai Tucson फेसलिफ्ट-
Hyundai Tucson को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लांच किया जा चुका है. सूत्रों की माने तो इस गाडी को 2027 तक भारत में भी लाया जा सकता है. यह गाड़ी उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो प्रीमियम SUV लेना चाहते हैं, पर साथ ही बजट का भी ध्यान रखते हैं.
hyundai Tecson
3. Hyundai Venue-
Hyundai Venue भारत में बहुत पोपुलर गाडी है. कंपनी इसका अपडेटेड वर्जन जल्द ही लॉन्च कर सकती है, इसमें डिजाइन और लुक में बदलाव के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जा सकता है. साथ ही, इसमें सेफ्टी फीचर्स भी अपडेट किए जा सकते हैं.
hyundai venue
4. Hyundai Inster EV-
Hyundai Inster EV एक छोटी इलेक्ट्रिक SUV है जो फिलहाल विदेशों में उपलब्ध है. कंपनी इसे 2026 के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. यह गाड़ी खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए हो सकती है . जो फ्यूल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण की चिंता को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ना चाहते हैं.
hyundai inster ev
5. Hyundai Creta New Version-
Hyundai Creta पहले से ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है। कंपनी इसका नया वर्जन बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है. 2027 तक Creta का नया मॉडल भारतीय सड़कों पर दिखना शुरू हो सकता है.
hyundai creta
Bayon, Tucson Facelift, Venue अपडेट, Inster EV और Creta जैसे मॉडल्स से कंपनी की रणनीति साफ है – हर सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनानी है
DESCLAIMER- यह लेख उपलब्ध जानकारी को ध्यान में रख कर लिखा है और समय के साथ इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें.