Toyota car news 2025: टोयोटा की गाड़ियों की कीमत में हुआ इजाफा, टॉप परफॉरमेंस देने वाली गाड़ियों हुई महँगी, जाने कौन सी हैं वे गाड़ियाँ…

Toyota car news 2025:

जुलाई  की शुरुआत होते ही देश की मशहूर कार कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी  लोकप्रिय कारों की कीमतों को बढ़ाया है. यह खबर उन लोगो के लिए निराशाजनक हो सकती है जो टोयोटा की गाड़ियों को लेने का मन बना रहे थे . आइए जानते हैं  वे कौनसी गाड़ियाँ है जिनकी कीमत बढ़ी हैं.

किन गाड़ियों की कीमतों में हुआ इजाफा-

टोयोटा ने जिन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, उनमें तीन प्रमुख नाम शामिल हैं:

  1. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा.
  2. टोयोटा रुमियान. 
  3. टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसेर. 

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसेर-

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसेर को पसंद करने वाले लोगो के लिए ये खबर निराश करने वाली हो सकती है. लेकिन अब इसकी कीमत में ₹2,500 तक की बढ़ोतरी की गई है.

  • नई एक्स-शोरूम कीमत: ₹7.77 लाख से ₹13.07 लाख तक.
  • यह बढ़ी हुई कीमत इसके सभी वेरिएंट पर लागू होगी.

 

toyota urban cruiser taisor

टोयोटा रुमियान-

इस गाड़ी ने भी लोगो की दिलों में अपनी जगह बनायीं थी लेकिन अब  इस गाड़ी की कीमत में भी  ₹12,500 तक की वृद्धि की गई है।

  • नई एक्स-शोरूम कीमत: ₹10.66 लाख से ₹13.95 लाख तक जाती है.
  • रुमियान की खासियत इसकी आरामदायक राइड और इसके डिजाईन हैं .

source- toyota india  http://www.toyotabharat.com

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा-

टोयोटा की सबसे पॉपुलर गाड़ी  इनोवा क्रिस्टा की कीमत में  कंपनी ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी करी है. इसकी कीमत में ₹26,000 तक का इजाफा हुआ है।

  • नई एक्स-शोरूम कीमत: ₹19.99 लाख से ₹27.08 लाख तक जाती है.
  • यह गाड़ी लंबी यात्राओं और बड़े परिवारों के लिए काफी पसंद की जाती है.

 

toyota innova crysta

 

कीमत के बढ़ने का कारण स्पष्ट नहीं-

फिलहाल टोयोटा ने अभी किसी भी प्रकार से कोई जानकारी नहीं दी है,  लेकिन एक्सपर्ट्स व्यू से देखें तो गाड़ियों के निर्माण और अन्य पार्ट्स को देखते हुए कंपनी ने गाड़ियों के कीमत में इजाफा किया होगा.

 

 

लोगो का नजरिया-

अगर लोगो के हिसाब से सोचा जाए तो यह टोयोटा गाड़ियों को पसंद करने वाले के लिए थोड़ी निराशाजनक हो सकती है और माध्यम वर्ग के लिए ये बहुत ज्यादा कीमत हो सकती है.लेकिन टोयोटा की गाड़ियों को भारत में  बहुत अधिक लोकप्रियेता मिली हुई है और ये गाड़ियाँ अपने मजबूती, परफॉरमेंस और आकर्षक लुक के लिए जानी जाती है. इसके बढ़ते दामो का अधिक पसंद किये जाने वाले ग्राहकों के लिए ज्यादा खास फर्क नहीं पड़ेगा.

also read

maruti suzuki ertiga 2025: इतने कम दाम में मिल रहा 7 सीट, बेस्ट डिजाईन और सेफ्टी फीचर, जाने है इसकी कीमत…..

 

 

DESCLAIMER-यह लेख विभिन्न सोर्स और ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को ध्यान में रखकर लिखकर गया है . अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद हैं.

 

One thought on “Toyota car news 2025: टोयोटा की गाड़ियों की कीमत में हुआ इजाफा, टॉप परफॉरमेंस देने वाली गाड़ियों हुई महँगी, जाने कौन सी हैं वे गाड़ियाँ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *