Site icon indiatimeshub

Tesla in india: टेस्ला का मुंबई में खुला शोरूम, क्या दे पायेगा भारतीय गाडी को टक्कर???

Tesla in india: भारत में आज 15 जुलाई से टेस्ला की एंट्री होने हो चुकी है  . भारत में इसकी शुरुआत  मॉडल Y से हुई है और अभी  केवल Y मोडल ही भारत में बेचीं जायेंगी और इसकी कीमत 60 लाख से शुरू हुई है . चुकीं अब पेट्रोल गाड़ियों को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने कदम रखा है जो चलने में बेहतर और eco-friendly भी होती हैं और ग्राहक इसे पसंद भी करते हैं. लगभग सभी कंपनियां अब अपने गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वर्जन लांच कर रही हैं.

इसको देखते हुए  टेस्ला ने आज 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोल लिया है .  जिसमे  मोडल टेस्ला Y को दो वेरिएंट में  लॉन्च किया गया है  जिसका पहला मोडल  RWD जिसकी कीमत 60 लाख रूपए है  और दूसरा long- range AWD जिसकी कीमत 67.89 लाख तय की गई है  . इसके पहले वेरिएंट  RWD में  500  KM की range और और दुसरे वेरिएंट AWD में  622 KM की range दिया गया है .

टेस्ला 2 वेरिएंट के साथ लांच हुई tesla-

सोर्स- tesla

 

भारत में टेस्ला के मोडल Y को दो वेरिएंट में लांच किया गया है-

दिखने में धमाल और रेंज में सुपर-

अगर टेस्ला मोडल Y के RWD वेरिएंट की  रेंज की बात करें तो लगभग 500  KM की रेंज के साथ आ चुकी  है तथा इसकी टॉप स्पीड 201km/h  है . वही इसके दूसरे  वेरिएंट AWD की बात करें तो 622  KM की रेंज के साथ आ चुकी है और इसकी टॉप स्पीड 217km/h है  .

 

दूसरी और इसके लुक की बात करें तो कार का लुक देखने में साधारण सा लग रहा है , लेकिन ग्राहकों को यह लुक काफी पसंद आएगा.

 

मोडल Y के डायमेंशन(लम्बाई-चौड़ाई)-

इस कार की लम्बाई की बात करें तो इसकी लम्बाई 4,797  mm और चौड़ाई 1,982 mm है  वही इसकी ऊचाई 1,624mm है.वही अगर विश्विक बाज़ार की बात करें तो इसमें 19 इंच का अलोये wheel देये जाते हैं.

सोर्स-tesla

टेस्ला मोडल Y: internal डिजाईन-

इस कार में आगे की ओर LED हेडलाइट और पीछे की ओर LED टेललेम्प्स दिया गया है जो इसे देखने में ख़ास बनाता है. इसमें एक खास चीज़ ओर की इसमें पीछे बैठने वालो के लिए 8 इंच का अलग से स्क्रीन दिया गया है जो इसे और भी ख़ास बनाता है.

सोर्स-tesla( टेस्ला हेडलाइट)

सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में इसका नाम-

आपको बता दें की टेस्ला मोडल Y को दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों  में गिना जाता है. विदेश में इस गाडी का बहुत अधिक प्रशंशा होती है और ये कई देशो में भी बेचीं जाती है . अब इसने भारत में  अपना कदम रखा है.

 

टेस्ला का भारत में आने से बढेगा कॉम्पेटीशन?

भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा कार बाज़ार है और यहाँ तेज़ी से इलेक्ट्रिक कार की मांग बढती ही जा रही है. टेस्ला के भारत आने से इसका अन्य भारतीय गाड़ियों से तगड़ा मुकाबला होने वाला है ,साथ ही भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है . टेस्ला के भारत आने से इलेक्ट्रिक कार युग में बड़ी क्रांति आ सकती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी और अन्य जानकारी को ध्यान में रखकर लिखा गया है . अधिक जानकारी के लिए कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

 

 

 

 

 

Exit mobile version