Site icon indiatimeshub

TATA HARRIER EV: टाटा मोटर्स ने कर दिया बड़ा ऐलान,जल्द ही सड़को पर दौड़ने लगेगी ये कार ,ग्राहकों मे ख़ुशी की लहर ……

TATA HARRIER EV- पिछले महीने 3 जून को लॉन्च हुई टाटा हेरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन की बुकिंग प्रकिया चालु हो गई है . लोगो के द्वारा इस इलेक्ट्रिक वर्जन को  अच्छा रिस्पांस  मिल रहा है और इसकी डिलीवरी प्रक्रिया भी इसी महीने से चालू हो जायेगी साथ ही  कंपनी ने बताया की  कार की प्रोडक्शन प्रक्रिया को  भी चालू कर दिया गया है .

सोर्स- टाटा मोटर्स  http://www.tatamotors.com

 

 

 

 

 

 

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को महाराष्ट्र के पुणे मे बना रही है ये कार, कंपनी की नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है , फिलहाल जिसकी शुरूआती कीमत 21.49 लाख रुपये से लेकर 30.23 लाख रुपये रखी गई है.

चुकीं कम्पनी का कहना है की लोगो के द्वारा इस गाडी को अच्छा रिस्पांस दिया गया है साथ ही अभी तक इसकी बुकिंग भी अच्छी  चल रही है . यह गाडी जल्दी ही कार  डीलरों तक पहुचना शुरु हो जायेगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को खास बनाने के लिए स्पेशल 4 कलर नैनीताल नोकटर्न , एमपावर्ड ओक्ससाइड , प्रिस्तीन वाइट और ग्रे कलर मे लॉन्च किया  है . साथ ही लॉन्च के समय से ही इसमें ऑल ब्लैक एडिशन भी दिया गया है.

 

 

 

 

 

 

TATA HARRIER EV VERSION-

टाटा हेरियर के नए इलेक्ट्रॉनिक वर्जन को टाटा के acti.ev + के आर्किटेक्चर को ध्यान मे रखकर बनाया गया है, जो की पहले वाले हेरियर का न्यू वर्जन है. ये इलेक्ट्रिक SUV दो वर्जन मे मौजूद है.

इसका  पहला वर्जन RWD( REAR WHEEL DRIVE) और दूसरा वर्जन QWD( QUAD WHEEL DRIVE) है. इसके पहले वर्जन मे पीछे की और एक मोटर  दिया है ,वही इसके दूसरे वर्जन मे आगे और पीछे दोनों और एक एक मोटर दिया गया है.जिससे की फॉर व्हील ड्राइव बन जाती है.

 

 

 

 

 

 

 

अन्य फीचर्स-

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कम्पनी के द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं दी गई  है जिसको लोगो के द्वारा बहुत पसंद किय जा रहा है इसमें हर्मन का Samsung Neo QLED डिस्प्ले, फुल डिजिटल कंसोल, Dolby  atmos साउंड सिस्टम के साथ साथ  पार्किंग के समय ब्लाइंड स्पॉट्स को कम करने के लिए 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक ट्रांसपेरेंट व्हीकल फीचर भी दिया गया है जिससे  कच्चे रास्तों पर गाडी के नीचे भी देखा जा  सकता है .

 

 

 

 

 

 

 

HARRIER EV की रेंज-

टाटा HARRIER EV के पहले वर्जन ( RWD ) की मोटर मे 235 BHP की पॉवर और 315 NM  टोर्क दिया गया है . वहीँ इसके दुसरे (QWD ) डूएल मोटर वर्जन मे 391 BHP पॉवर और 504 NM  का टोर्क दिया गया है.इस SUV मे दो बेट्री आप्शन दिया गया है जिसमे पहला आप्शन 65 KWH बेट्री पैक का है जिससे 53 8   किलोमीटर की रेंज मिलते है तथा दूसरा आप्शन 75 KWH बेट्री पैक का है जिसके पहले (RWD) वर्जन मे 627 किलोमीटर और दुसरे ( QWD) वर्जन मे 622 किलोमीटर के रेंज देखने को मिलती है.

 

समाप्त .

DESCLAIMER- यह लेख उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया हैं . अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें.

Exit mobile version