NOVA 5G SMARTPHONE- आज मंगलवार 8 जुलाई 2025 को भारत मे लॉन्च हो चूका है AI + NOVA 5G और Pulse.इसका इवेंट ऑफिसियल AI + youtube पर स्ट्रीम किया गया तथा इसकी बिक्री flipkart पर शुरू होगी. इस ब्रांड का नेतृत्व realme इंडिया के former CEO माधव सेठ ने किया है.
फ़ोन के कीमत और इसकी लॉन्च की जानकारी-
AI + NOVA 5G और Pulse आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च हो चुकी है . इस खास इवेंट को इसके ऑफिसियल AI + youtube चैनल पर स्ट्रीम किया गया. कम्पनी ने इस फ़ोन की कीमत बहुत ही सस्ते दाम से शुरू किया है इसकी शुरूआती कीमत 5000 है जो की काफी सस्ता है.
इस फ़ोन की बिक्री FLIPKART,SHOPSY और FLIPKART MINUTES के जरिए की जायगी.
आखिर क्या है इसमें एसा ख़ास-
अगर इस फ़ोन के परफॉरमेंस के बात करें तो वह शानदार होने वाला है क्युकि AI + NOVA 5G और pulse नयी Nxt Quantum OS से लैस होगी और इसमें मूल रूप से AI इंजन भी दिए जायेंगे जो इसके परफॉरमेंस को और भी बेहतर करेंगे.इसमें 50 MP का कैमरा यूनिट भी होगा और इसमें 5000 mAH का बैटरी भी दिया गया है , साथ ही इसमें 1TB तक का स्टोरेज भी दिया जा रहा है. और अगर इसके कलर की बात करें तो यह अलग अलग कलर जैसे -ब्लैक, ब्लू , पर्पल, ग्रीन और पिंक मे भी उपलब्ध हो सकते है.
SOURCE-: – Aiplus official youtube channel.
अभी तक कंपनी ने इसकी चिपसेट के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी है ;लेकिन कुछ जानकार के अनुसार NOVA 5G मे 6nm unisoc T82 00 की चिपसेट हो सकता है.
वही pulse 4G ,12nm unisoc T7250 चिपसेट के साथ आ सकती है.
AI + कंपनी ने पहले ही तय कर लिया था की हमारे कंपनी के स्मार्टफोन इंडिया मे ही बनाये जायेंगे और यहीं इसकी डिजाइनिंग भी की जायगी, कंपनी ने यह भी कहा है की सभी यूजर्स के डाटा को ministry of electronics & information technology(MeitY) के द्वारा अप्रूवल दिए गये क्लाउड सर्वर मे पूरी तरह से सुरक्षित रूप से रखा जायगा.
-समाप्त-
DESCLAIMER- यह लेख जमा किये गए जानकारी और सूचना के विभिन्न सौर्स को ध्यान मे रखकर लिखा गया है, और इसमें समय के साथ परिवर्तन भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल साईट पर जाएँ.