mp primary teacher vacancy 2025: MPESB के द्वारा वर्ग- III के तहत 10,150 पदों पर निकाली वेकेंसी- 1 अगस्त 2025 है लास्ट डेट

mp primary teacher vacancy 2025:

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने वर्ग III के तहत प्राइमरी स्कूल शिक्षकों के 10,150 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. यह उन लोगो के लिए बेहतरीन मौका हो सकता है जो सरकारी नौकरी की तैयारी  कर रहे हैं और प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं.

सोर्स-pixabay

आवेदन की तारीखें-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 18 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अगस्त 2025

उम्मीदवार आवेदन MPESB की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर कर सकते हैं.

आवेदन फीस-

सामान्य (General) 500 रूपए
SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग (MP राज्य के निवासी) 250 रूपए

 DESCLAIMER- फीस में छूट केवल मध्य प्रदेश के निवासियों को ही दी जाएगी.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन-

उम्मीदवारों के पास  निम्न योग्यतायें  होनी चाहिए-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री.
  • D.El.Ed (या D.Ed) होना अनिवार्य है.
  • TET (Teacher Eligibility Test) 2020 या 2024 में पास किया होना आवश्यक है.

 आयु सीमा (Age Limit)-

1 पुरुष अभ्यर्थी 21 वर्ष 40 वर्ष
2 महिला अभ्यर्थी 21 वर्ष 45 वर्ष
3 दिव्यांग अभ्यर्थी 21 वर्ष 45 वर्ष

DESCLAIMER- केवल मध्य प्रदेश के मूल  निवासी को ही आयु सीमा में छूट दी जावेगी.

 चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

उम्मीदवारों का चयन TET परीक्षा की मेरिट लिस्ट और लिखित परीक्षा (Written Exam) के आधार पर किया जाएगा.

वेतन भत्ता( salary)-

सेलेक्ट हुए कंडीडेट्स को प्रारंभ में 25,300 रूपए  मासिक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य भत्ते  भी दिए जायेंगे.

आवेदन कैसे करें-

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  फॉर्म भर सकते हैं या अपने नजदीकी ऑनलाइन कंप्यूटर जाकर फॉर्म भरवा सकते हैं.

also read-

IGI Airport job 2025: इंदिरा गांधी एअरपोर्ट पोर्ट के लिए निकली 1400 पदों पर वेकेंसी ,10वी-12वी पास कर सकते हैं अप्लाई…….

 

 

 

 

DESCLAIMER-यह लेख विभिन्न सोर्स और उपलब्ध जानकारी को ध्यान में रखकर लेखक के द्वारा लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए हमें खेद हैं.

 

 

One thought on “mp primary teacher vacancy 2025: MPESB के द्वारा वर्ग- III के तहत 10,150 पदों पर निकाली वेकेंसी- 1 अगस्त 2025 है लास्ट डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *