Site icon indiatimeshub

KIA CARENS CLAVIS: KIA की इस गाडी ने मचाया तहलका, 2025 की पहली छेमाही मे ही कर बना दिया बिक्री का रिकॉर्ड , जाने क्या क्या हैं फीचर…..

KIA CARENS CLAVIS

KIA CARENS CLAVIS- KIA इंडिया ने साल के पहले छः महीने मे भारतीय  बाज़ार मे अपनी पकड़ बना ली हैं और बिक्री के मामले मे  शानदार प्रदर्शन किया हैं. कम्पनी ने शुरूआती छः महीने मे कुल 1,42,139 कारो की बिक्री करी है, जो पिछली साल की तुलना मे 12.7 प्रतिशत अधिक है. वहीँ अगर पिछले वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी ने कुल 1,26,137 यूनिट्स  बेचीं थीं.

इस सफलता और इसकी वृद्धि का श्रेय KIA की (CARENS CLAVIS) को जाता है, जिसके आकर्षक लुक, डिजाईन और धमाकेदार फीचर्स और शानदार सेफ्टी फीचेर्स ने लोगो के दिलो मे अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

 

 

 

 

 

KIA  CARENS CLAVIS की बिक्री की मुख्य वजह-

2025  मई महीने की 23 तरीक को लॉन्च हुई KIA (CARENS CLAVIS) ने भारतीय बाजारों मे धूम मचा दि है ये MPV, KIA CARENS का प्रीमियम वर्जन है जिसके वर्तमान मे सात वरियेंट्स -HTE,  HTE(0),  HTK,  HTK+,  HTK+(0), HTX और HTX+- हैं.

ये छः और सात सीटों के विकल्प मे आती हैं जिसे ग्राहक अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं, इसके डिजाईन और लुक मे ट्राएंगुलर थ्री- पौड LED टेल लाइट और 17 इंच क्रिस्टल कट ड्यूल टोन एलॉय WHEELS शामिल हैं. जो की दिखने मे बेहतरीन और आकर्षक लगता है.

 

 

 

 

 

 

 

KIA CARENS CLAVIS की कुछ ख़ास फीचर्स- 

इस गाडी का भीतरी हिस्सा भी देखने मे  बहुत अधिक प्रभाव शाली है . इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और इन्फोटेंमेन्ट के लिए 12.3 इंच का ड्यूल डिस्प्ले मौजूद है साथ ही पनोर्मिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और 8 साउंड सिस्टम जैसे फीचेर्स शामिल हैं.

सोर्स-KIA http://www.kia.com

 

 

 

 

 

 

सुरक्षा मे अन्य फीचर्स-

अगर इस गाडी की सेफ्टी के बात करें तो यह 20 ऑटोनोमस सुरक्षा सुविधा के साथ LEVEL-2 ADAS  , 360 डिग्री  कैमरा, 6  एयर बैग और (ESC) इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल के साथ आती हैं .

 

 

 

 

 

 

 

इंजन विकल्प –

यह MPV तीन इंजान विकल्पों – 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल , 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड  पेट्रोल के साथ और मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं.

 

 

 

 

 

 

 

विदेशो मे भी इस गाडी ने मचाया तहलका-

KIA इंडिया ने भारतीय बाज़ार मे पकड़ बनाने के साथ साथ वेस्विक बाज़ार मे भी अपनी पकड़ बनाई हुई है.कम्पनी  साल के पहले छः महीने मे कुल  11,813 यूनिट्स का निर्यात कर चुकी है. KIA CARENS CLAVIS अपने आकर्षक लुक और प्रीमियम डिजाईन के साथ विदेशो मे भी लोकप्रियेता पा रही है.

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख उपलब्ध जानकारी को ध्यान मे रखकर लिखा गया हैं तथा इसमें समय के साथ बदलाव किये जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें .

Exit mobile version