iphone 17 pro- apple की अगली स्मार्ट फ़ोन सीरीज यानी iphone 17 सीरीज का लोगो मे बेसब्ब्री से इन्तजार है और लोग हर update की जानकारी मिलने का इन्तजार कर रहे हैं .अगर गुप्त सूत्रों की माने तो इस बार कंपनी अपने सीरीज मे बड़ा बदलाव करने जा रही है और जानकारी के अनुसार कम्पनी कैमरा लेआउट, फ़ोन का internal structure और साथ ही apple का logo मे भी बदलाव ला सकती है.
फ़ोन के कैमरा डिजाईन मे बड़ा बदलाव-
अभी तक के iphone के pro मोडल्स मे कैमरा सेटअप चौकौर मे मिलता था,लेकिन अब iphone 17 pro के लीक रेंडर मे एक लम्बा सा horizontal camera देखने को मिल रहा है.अगर लीक्स के माने तो iphone 17 series मे तीन अलग अलग प्रकार के कैमरा quality होंगे.
apple के logo के साथ साथ megsafe आर्किटेक्चर मे भी बदलाव-
apple के मोबाइल्स मे सबसे खास चीज़ है इसका logo. आम जनता से लेकर छोटे बड़े उद्दोग पति तक इसका logo प्रसिद्ध है.लेकिन iphone 12 से लेकर iphone 16 तक apple का logo फ़ोन के बीच मे रहा है.लेकिन अब इसके तस्वीरों मे साफ़ देखा जा सकता है की apple का logo को कंपनी से थोडा नीचे कर दिया है.
सोर्स-X, apple hub
इसकी बड़ी वजह फ़ोन के magsafe structure के भीतरी बदलाव को बताया जा रहा है, साथ ही इसकी नयी magnetic रिंग पूरे सर्कल को ना घेरकर गैप के साथ नजर आ रही है.iphone 17 pro का डिजाईन ये दर्शा रहा है की कम्पनी इस बार चार्जिंग सिस्टम मे भी बड़ा update ला सकती है.
A19 pro चिप और जबरदस्त 12 GB रैम के साथ मिलेगी नयी ताकत-
अगर सूत्रों की माने तो कंपनी इस नए VARIENT को 12 GB रैम के साथ ला सकती है जो अभी तक के iphone के मोडल्स मे सबसे ज्यादा होगा.इसके साथ ही wireless charging insert , new-camera cut out, और aluminium chesis की चर्चा भी जोरो पर है इसके अलावा iphone 17 pro और pro max मे इसकी अगली जनरेशन A19 pro की अगली चिपसेट भी हो सकती है.
source- external source & some respective website
नाम मे भी बदलाव की संभावना-
इस बार इस नए varient का नाम भी बदला जा सकता है इसका नाम iphone 17 air हो सकता है , कहा जा रहा की यह मोडल हल्का, सस्ता और कम प्राइस वाला भी हो सकता है.
-समाप्त-
DESCLAIMER-यह लेख विभिन्न सोर्स और लेखक के पास उपलब्ध जानकारी को ध्यान मे रखकर लिखा गया है तथा इसमें समय के साथ कई बदलाव किये जा सकते हैं.