Site icon indiatimeshub

CUET UG RESULTS 2025 : आ गई बड़ी खुसखबरी NTA ने जारी किया CUET UG का रिजल्ट, यहाँ देखे पूरी जानकारी….

CUET UG RESULT 2025 – यदि आपने भी दिया है CUET UG की परिक्षा तो सतर्क हो जाइए क्युकीं 4 जुलाई को NTA ने  इसका रिजल्ट घोषित कर दिया  हैं . NTA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी दी है. छात्रों मे उत्साह देखने को मिला है.

CUET UG RESULT 2025

 

विद्यार्थी अपना रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं,रिजल्ट के आधार पर छात्रो को कुल 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड युनिवर्सिटीज और राज्यों के विश्वविद्यालयों मे अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिये दाखिला दिया जायेगा.

Exit mobile version