Site icon indiatimeshub

CAR SALES: छोटे कारो की बिक्री मे बड़ी गिरावट, मारुति की बिक्री 6 प्रतिशत तक घटी, वही महिंद्रा जैसी गाड़ियों की बिक्री 14 प्रतिशत तक बढ़ी…….

 

 

CAR SALES- छोटी और एंट्री लेवल की गाडियों की बिक्री मे लगातार कमी देखने को  मिल रही है , मारुति कम्पनी की गाडियों पर इसका असर साफ़ देखा जा सकता है. मारुति की ग्रोथ रेट 6 प्रतिशत तक घटी है वहीं अगर महिंद्रा की गाडियों की बात करें तो ग्रोथ रेट  14 प्रतिशत तक बढ़ी है.

जून महीने मे मारुति कम्पनी के गाडियों की बिक्री 167,993 यूनिट्स दर्ज की गई जो की बीते साल जून के मुकाबले 6 प्रतिशत कम है . कम्पनी मे यह गिरावट ऐसे समय पर आई है जब SUV गाड़ियों के दबदबे वाले महिंद्रा और MG मोटर की गाड़ियों की बिक्री क्रमंशः 14 प्रतिशत और 21 प्रतिशत तक बढ़ी है .

                                                                                   टाटा पंच EV

 

 

78,969 कारों के थोक बिक्री के साथ महिंद्रा दुसरे स्थान पर रही , बीते महीने हुंडई और टाटा मोटर्स  की गाड़ियों  की बिक्री मे भी गिरावट देखने को मिली है. टाटा मोटर्स के सालाना बिक्री 15 प्रतिशत से घटकर 42 महीने मे सबसे कम रही है .जून महीने मे टाटा  कंपनी ने डीलरों को  37,237 कारें भेजी थीं .

मारुति सुजुकी कोरपोरेट अफेयर्स के सीईओ राहुल भारती  का कहना है की ग्रोथ कम होने की बड़ी वजह छोटी कारों की बिक्री मे गिरावट रही है ,कारों की बिक्री GDP वृद्धि से 1.5 गुना तक बढती थी लेकिन 6.5 प्रतिशत GDP वृद्धि के वाबजूद कार बाज़ार मे सन्नाटा है.

ऐसा इसलिए हो रहा है की क्युकीं  पिछले कुछ समय से छोटी कारों की बिक्री मे कोई ख़ास वृद्धि देखने को नहीं मिली है, सख्त नियम के कारण 2019 से एंट्री लेवल कारों के दामो पर 70 प्रतिशत वृद्धि हुई है,इसके चलते कारों की बिक्री मे 70 प्रतिशत तक कमी आई है .

 

 

 

 

 

सुनहरा अवसर-

देशभर के डीलरों के पास मौजूद हैं साल  2024 की कुल 50 हज़ार कारों की इन्वेंट्री , अब ये इन्वेंट्री ने कम्पनी को  भारी छूट मे देने को मजबूर कर दिया  हैं. साल 2025 के छः महीने निकल चुके हैं लेकिन ऑटोमोबाइल डीलर्स के सामने पिछले वर्ष के 50 हज़ार वाहन बड़ी चुनौती है जिनकी बिक्री नहीं हुई है.ऐसे मे इन्वेंट्री ने कंपनी को भारी डिस्काउंट देने पर मजबूर कर दिया है , लेकिन लोगो को बीते साल का स्टॉक कम आकर्षक लग रहा है क्योकिं वर्ष 2025 के मॉडलों मे उन्हें बड़ी डिस्काउंट मिल रही  है.

 

 

 

 

 

 

2024 वाले मॉडल को खरीदने पर 2 लाख तक हो सकता है फायदा-

 

 

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख विभिन्न न्यूज़ वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को ध्यान मे रखकर लिखा गया है , इसमें समय के साथ बल्द्लाव किये जा सकते हैं. कृपया अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें.

Exit mobile version