About us-
About us-indiatimeshub.com
indiatimeshub (इंडिया टाइम्स हब ) न्यूज़ लेखको और एक ब्लॉगर के द्वारा बनाया गया है . हमारा उद्देश्य विभिन्न प्रकार के खबरों को ज्यादा से ज्यादा दर्शको तक पहुचाना है . इस न्यूज़ ब्लॉग पर न्यूज़ डालने मे हम प्रतिदिन काम करते है .
हमारा मुख्य उद्देश्य खबरों को लोगो तक पहुचाना है और उन्हें सटीक जानकारी देना है . हम विभिन्न प्रकार के न्यूज़ केटेगरी पर काम करते है जैसे की – टेक न्यूज़ , ऑटोमोबाइल न्यूज़ और सरकारी नौकरी से सम्बंधित खबर .
indiatimeshub का उद्देश्य दर्शको को ऐसी जानकारी प्रदान करने की है जो दैनिक जीवन मे काम आ सके . साथ ही ऐसी जानकारी जिसको पढ़ने मे दर्शको को अच्छा लगे .
इस न्यूज़ वेबसाइट पर निम्नलिखित प्रकार की खबरें मिलती हैं-
- सरकारी नौकरी
- ऑटोमोबाइल
- टेक
indiatimeshub के लेखक-
Deepkant Bhagat की हमेशा से ये इच्छा रही है की वे लोगो के लिए कुछ अच्छा काम करे और उन्हें जो जानकारी मिलती है उसे दूसरे लोगो तक पहुचाये , वे indiatimeshub.com के founder,writer एवं chief editor हैं और साथ ही वे एक content creator भी हैं तथा solo blogger हैं . वे इस फील्ड में पिछले 2 साल से जानकारी ले रहे हैं तथा उनका लक्ष्य अपने दर्शको को बेहतर जानकारी प्रदान करना है.हम ज्यादा से ज्यादा प्रयास करते हैं की जो भी हमारे वेबसाइट पर आये उसे उस रिलेटेड टॉपिक से सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में प्राप्त हो.हम प्रयास करते हैं की दर्शको के द्वारा जो भी दिक्कत होती है उसे हम सुधार सकें.
take care & always be better
thanks
enjoy- indiatimeshub.com