Royal Enfield Himalayan 450:
रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 ने मार्केट में पहचान बनाई है जो की अपने एडवेंचरस के लिए जानी जाती है. यह बाइक उन लोगों के लिए बनाई गई है जो लंबे और कठिन सफ़र करते हैं. लेकिन अब रॉयल एनफील्ड ने MIY( make it yours) पर मिलने वाले क्रॉस स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स की कीमत में बढोत्तरी कर दी है. यह बदलाव न केवल नए ग्राहकों पर लागू होगा, बल्कि पुराने ग्राहकों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
royal enfield himalayan 450.
कितनी बढ़ी है कीमत-
पहले इन क्रॉस स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स की कीमत ₹12,424 थी, लेकिन अब इनकी कीमत में 4,926 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मतलब अब लोगो को इसे खरीदने के लिए कुल 17,350 रुपये खर्च करने होंगे . यह बढ़ी हुई कीमत उन ग्राहकों के लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकती है जो इस बाइक के शौकीन है और इसे पसंद करते है.
क्या होते हैं क्रॉस स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स ?
क्रॉस स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स वो टायर होते हैं जिनमें ट्यूब नहीं होता और इन्हें खासतौर पर स्पोक डिज़ाइन से बनाया जाता है, जो की कठिन सड़कों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. रॉयल एनफील्ड ने इन्हें खासतौर पर एडवेंचर राइडिंग को ध्यान में रखकर बनाया है.
क्यों हैं ये व्हील्स हिमालयन 450 के लिए ख़ास ?
1. हिमालयन 450 एक ऐसी बाइक है जो ऊंचे पहाड़ों, ख़राब रास्तों और दूरदराज़ इलाकों में भी इस्तेमाल की जाती है. ऐसे में ट्यूबलेस क्रॉस स्पोक व्हील्स बाइक को ज्यादा स्थिर रखते है और इससे रास्तों पर पकड़ अच्छी बनती है.
2. चूंकि ये व्हील्स ट्यूबलेस होते हैं, इसलिए पंचर होने के बावजूद हवा जल्दी नहीं निकलती है और बाइक कुछ दूरी तक चल सकती है. यह लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.
3. चुकीं यह bike एक एडवेंचरस bike है जो की लम्बे और पथरीले रास्तों पर सफ़र के लिए जानी जाती है और इसमें आम ट्यूब दिक्कत कर सकती है. लेकिन क्रॉस स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स को खास तौर पर ऐसे ही एडवेंचरस के लिए बनाया गया है जो की ड्राईवर के लिए बेहतर साबित होगा.
निष्कर्ष-
अगर आप रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के शौकीन है तो आपको क्रॉस स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स के साथ जाना चाहिए जो की कठिन और पथरीले रास्तों पर चलने में सक्षम है. लेकिन इसके लिए आपको थोड़े रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जो की लोगो को निराश कर सकती है. चुकी कंपनी ने इस महंगाई को बेहतर क्वालिटी और परफॉरमेंस की लागत की बजह बताई है.
also read-
DESCLAIMER- यह लेख उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ . किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.
2 thoughts on “Royal Enfield Himalayan 450: इस एडवेंचरस बाइक के ट्यूबलेस व्हील्स हुए महंगे, आखिर क्यों हुए महंगे.. जाने पूरी अपडेट..”