windows 11 new update:
अगर आप विंडोज 11 यूजर हैं और अपने लैपटॉप या pc की परफॉरमेंस से परेशान हो रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हो सकती है. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए एक नया सिस्टम पेश किया है, जो आपके लैपटॉप या pc की स्लो स्पीड की समस्या खोज निकालेगा और समस्या को हल भी करेगा.
क्या है माइक्रोसॉफ्ट का नया फीचर?
Microsoft ने windows 11 के Insider Build में एक नया Automatic Logging System लॉन्च किया है. जब कोई यूजर Feedback hub के जरिए परफॉरमेंस से जुड़ी शिकायत दर्ज करेगा तो उस समय, यह सिस्टम अपने आप जरूरी लॉग्स को कलेक्ट कर लेगा और पता करेगा की समस्या कहा है.
source-microsoft
इससे क्या फायदा होगा यूजर्स को?
इस नए सिस्टम के जरिए अब माइक्रोसॉफ्ट को real-time में accurate data मिलेगा। इससे company को न सिर्फ समस्या समझने में मदद मिलेगी बल्कि आगे चलकर और बेहतर और टारगेटेड अपडेट्स भी जारी किए जा सकेंगे.
क्यों जरूरी था ये बदलाव?
Microsoft ने अक्टूबर 2021 में विंडोज 11 को लॉन्च किया था , तब से इसे लेकर अभी तक कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराइ थी जैसे- गेमिंग परफॉरमेंस में गिरावट, सिस्टम स्लो होना, और विभिन्न हार्डवेयर प्रोब्लेम्स जैसी समस्याए आदि. माइक्रोसॉफ्ट ने समय-समय पर कई update भी दिए, लेकिन इन समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं मिल सका. लेकिन अब कंपनी इस समस्या को जड़ से मिटाना चाहती है.
Microsoft का यह नया फीचर Automatic Logging System एक बहुत बड़ा और जरूरी बदलाव है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो स्लो सिस्टम से परेशान हैं. यह सिस्टम न केवल समस्या को जल्दी पकड़ने में मदद करेगा, बल्कि भविष्य में विंडोज को और ज़्यादा स्थिर और तेज़ बनाने की कोशिश करेगा.
also read-
DESCLAIMER-यह लेख उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है और समय के साथ इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है.
One thought on “windows 11 new update: अब होगा स्लो परफॉरमेंस का समाधान, microsoft लेकर आया नया सिस्टम.. समस्या होगी जड़ से ख़त्म … जाने पूरी जानकारी……”