Honda shine EV version: हौंडा करने जा रहा बड़ा खेल… लाने जा रहा अपनी इलेक्ट्रिक बाइक. पेट्रोल बाइक्स अब टेंशन में….

honda shine ev version: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते ही जा रही है और आगे चलकर और  अधिक मांग बढ़ेगी. इसकी मुख्या वजह पेट्रोल की बढती कीमत और लोगो का पर्यावरण के प्रति जागरूक होना भी है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब हौंडा भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आगे आना चाहती है.

 

 

हौंडा शाइन का नया अवतार-

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ते जा रही है , जहां एक ओर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बोलबाला है, वहीं अब कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी ध्यान देना शुरू कर चुकी हैं। इसी को देखते हुए अब होंडा (Honda) भी अपनी लोकप्रिय बाइक Shine 100 का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तयारी में है.

source- honda http://www.honda2wheelersindia.com

 

 

 

बढ़ती पेट्रोल कीमतों ने बदली तस्वीर-

भारत में पेट्रोल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है.  ऐसे में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों  की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं .  यही कारण है कि होंडा जैसी बड़ी कंपनी अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Shine 100 को इलेक्ट्रिक फॉर्म में लाने पर विचार कर रही है।

 हौंडा Shine 100 की लोकप्रियता- 

2023 में होंडा Shine 100 की 3,00,000   से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस बाइक की लोकप्रियता को साबित करता है. खासकर भारत में  छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में यह बाइक अपनी सादगी, माइलेज और भरोसे के लिए जानी जाती है. कंपनी को आशा है की इसकी इलेक्ट्रिक वर्जन भी अधिक लोकप्रियता हासिल करेगी.

honda shine 100

 

 

इलेक्ट्रिक Shine में क्या हो सकता है खास?

सूत्रों के अनुसार, Shine 100 के इलेक्ट्रिक वर्जन में पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी. इसमें दो बैटरियां होंगी , जिनका वजन करीब 10 किलो तक हो सकता है.

 

 

 

बजट में सस्ती होगी ये बाइक-

होंडा का मकसद  इस इलेक्ट्रिक बाइक को सस्ते दाम में लॉन्च करना है, ताकि आम आदमी इसे आसानी से खरीद सकें.  इसके अलावा भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स में केवल स्कूटियों को देखा जाता है और भारत में कई स्टार्टअप हैं जिन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटियों को लॉन्च किया है जैसे ओला. एथेर एनर्जी आदि. वही पुरानी कंपनियों जैसे tvs मोटर्स और हीरो मोतोकोर्प  भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर चुकी हैं.

 

 

 

जल्द हो सकती है लॉन्चिंग-

होंडा की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की माने तो  इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है. कंपनी को उम्मीद है कि Shine 100 Electric भी अपने पेट्रोल वर्जन की तरह ही बाजार में सफल होगी और लोगों के बीच अपना नाम  बनाएगी.

 

 

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख विभिन्न सोर्स और उपलब्ध जानकारी को ध्यान में रखकर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें.

 

 

 

One thought on “Honda shine EV version: हौंडा करने जा रहा बड़ा खेल… लाने जा रहा अपनी इलेक्ट्रिक बाइक. पेट्रोल बाइक्स अब टेंशन में….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *