Scoda car news 2025: बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे कर रही ये गाड़ी, जाने कौन है ये छुपा रुस्तम???

Scoda car news 2025: अगर भारतीय कार बाज़ार की बात करें तो हर भारतीय की  जुबान पे पहली गाड़ी टाटा, महिंद्रा या मारुती सुजुकी की गाड़ियाँ होती है. कई वर्षो से ये कंपनियां कार बाज़ार में राज कर रही है और आगे भी करते रहेंगी. लेकिन समय के हिसाब से देखा जाए तो नयी कंपनियां भी उभर कर सामने आ रहीं हैं और दिग्गज कंपनियों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. आईये जानते हैं उन कंपनियों के बारे में..

 

 

 

 

 

 

मारुती सुजुकी की गाड़ियों में गिरावट-

भारत में प्रसिद्ध कार कंपनी मारुती सुजुकी का भारत में बहुत नाम है साथ ही भारत में इसका दबदबा सालो से कायम है.लेकिन भारत में  2025 के पहले छः महीने(जनवरी-जून) के आंकड़ो ने सबको चौकाया है.जहाँ एक ओर इस कंपनी की बिक्री में कमी देखने को मिली है वही दूसरी और स्कोडा जैसी कंपनी उभर कर सामने आई है, कम्पनी ने साल की शुरुआत धमाकेदार की है और सभी से आगे निकल गई है.

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें-

upcoming SUVs of TATA : और अधिक बढ़ने वाला है SUVs का दबदबा, दिलो पर राज़ करने वाली कंपनी लॉन्च करने वाली है ये 4 SUV जिनकी कीमत है 10 लाख के अन्दर …….. जाने कौन कौन से है वे ……

 

CAR SALES: छोटे कारो की बिक्री मे बड़ी गिरावट, मारुति की बिक्री 6 प्रतिशत तक घटी, वही महिंद्रा जैसी गाड़ियों की बिक्री 14 प्रतिशत तक बढ़ी…….

 

 

 

 

 

मार्केट में आया नया खिलाडी स्कोडा-

2025 में  स्कोडा ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 134% की ग्रोथ दर्ज की और साथ ही 36,194 यूनिट्स की बिक्री भी की.यदि पिछले वर्ष की बात करें तो स्कोडा ने 15,462 यूनिट्स बेचीं थी. कम्पनी लगातार ग्रोथ कर रही है और लोगों को  इसकी गाड़ियां पसंद आ रही है और कंपनी की इस ग्रोथ का श्रेय काफी हद  “स्कोडा काईलक” को दिया जा रहा है, जिसके धमाकेदार डिजाईन और परफॉरमेंस ने लोगो को अपनी और  खीचा है.

source- scoda http://www.skoda-auto.co.in

 

बड़ी कंपनियों की बिक्री में गिरावट-

कई दिग्गज कंपनी जैसे टाटा , निसान , हुंडई  को साल के शुरूआती छः महीने में गिरावट का सामना करना पड़ा है. निसान को 22% की गिरावट , हौंडा को 13% की गिरावट वहीँ टाटा को भी 8% की गिरावट का सामना करना पड़ा है.वहीँ अगर सबसे ज्यादा गिरावट की बात करें तो रेनो की गाड़ियों को सबसे ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ा है. कंपनी की बिक्री में 31% की गिरावट दर्ज हुई है.

 

 

महिंद्रा के साथ MG मोटर्स का भी बेहतर प्रदर्शन-

महिंद्रा ने अपनी 3,01, 194 गाड़ियों की बिक्री की है जिससे महिंद्रा में  20% की ग्रोथ  देखने को मिली है, वहीँ MG मोटर्स ने भी 31,602 यूनिट्स बेचकर अपनी जगह बनायीं है और 17% की ग्रोथ दर्ज की है

source- mahindra & mahindra official website.http://www.mahindra.com

 

संख्या ज्यादा फिर भी थोड़ी गिरावट –

सुजुकी ने पिछले वर्ष 8,98,905  गाड़ियाँ  बेचीं थी वही इस साल  सुजुकी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, अभी इस दौरान कंपनी ने 8,78,705 गाड़ियाँ बेचीं हैं जो की पिछले वर्ष की तुलना में 2% इयरली गिरावट है. हालाँकि यह संख्या अन्य गाड़ियों से ज्यादा है . साथ ही कंपनी अपनी ग्रोथ को को सुधारने का प्रयास  करेगी.

                        source- maruti suzuki official website.http://www.marutisuzuki.com

 

-समाप्त-

 

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख पब्लिक डोमेन और उपलब्ध जानकारी को ध्यान में रखकर  लेखक के द्वारा लिखा गया है तथा इसमें समय के साथ बदलाव भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

One thought on “Scoda car news 2025: बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे कर रही ये गाड़ी, जाने कौन है ये छुपा रुस्तम???

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *