Madhya Pradesh Govt job-मध्य प्रदेश मे सरकारी नौकरी की बड़ी संख्या मे बहाली होने वाली है, मोहन सरकार राज्य मे भर्तियाँ को लेकर बैठक ले चुके हैं. बैठक मे उन्होंने राज्य मे रिक्त पदों को जल्दी भरने के निर्देश दिए हैं.
मध्य प्रदेश मे नौकरी की अवसर-
मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सरकार ने राज्य मे 49,263 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दे दी है. साथ ही उन्होंने 17,620 ऐसे पद जो उपयोग मे नहीं है ख़त्म करने का फैसला किया है. इसके अलावा 5650 पदों को ड्राइंग कैडर करने का भी फैसला किया है.
नए पदों को भरने का ऐलान-
रिपोर्ट्स की माने तो, राज्य के विभिन्न विभाग मे रिक्त पदों को जल्दी ही भरा जायेगा . इसमें विद्युत विभाग मे 30 हज़ार रिक्त पदों को भरा जाएगा. राज्य मे विद्युत विभाग मे बड़ी संख्या मे पद खाली हैं इन्हें भर्तियों से भरा जायेगा तथा शेष पदों को कर्मचारियों और अधिकारीयों के प्रमोशन से प्रस्तावित किया जायेगा. सरकार ने इस भर्ती प्रकिया को अगले तीन साल मे पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
अगले 3 साल मे भर्तियाँ-
वहीँ अगर उर्जा विभाग की बात करें तो विभाग ने पांच वर्ष मे रिक्त पदों को भरने का टारगेट रखा था. लेकिन अब सरकार के नए फैसले के कारण इस भर्ती को अगले 3 साल मे पूरा किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार पहले टेस्टिंग असिस्टेंट और स्टाफ लाइन जैसे पदों को भरा जायेगा.
बैठक मे बड़ा फैसला-
बुधवार को हुए मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मोहन सरकार ने विधुत विभाग की तीनो वितरण कंपनी मे 49,236 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है .
आयु मे भी दी जायेगी छूट-
आपको बता दे की जिस प्रकार से राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा कर्मचारियो की भर्ती करायी है ठीक उसी प्रकार से बिजली विभाग मे भी भर्ती कराई जायगी.इसमें बिजली विभाग मे उन कर्मचारियों के आयु मे छूट दि जायेगी जो कई सालो से विभाग मे काम कर रहे हैं. इसके साथ ही बोनस के रूप मे 20 अंक भी दिए जायेंगे. सरकार के द्वारा इस पर जल्द ही नयी भर्ती नीति बनायीं जायेगी.
DESCLAIMER-यह लेख विभिन्न सोर्स और पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध जानकारी के आधार लिखा गया है.अधिक जानकारी के लिए राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
2 thoughts on “Madhya Pradesh Govt job: मोहन सरकार का बड़ा फैसला….. होने वाली है 49 हज़ार पदों पर भर्तियाँ .. ITI और पोलीटेकनीक के छात्रो के लिए बड़ा मौका जाने पूरी खबर……..”