upcoming SUVs of TATA : और अधिक बढ़ने वाला है SUVs का दबदबा, दिलो पर राज़ करने वाली कंपनी लॉन्च करने वाली है ये 4 SUV जिनकी कीमत है 10 लाख के अन्दर …….. जाने कौन कौन से है वे …….

upcoming SUVs- भारत मे TATA MOTORS का बहुत अधिक नाम है और ग्राहक इस पर बहुत अधिक भरोसा भी रखते हैं.इसी भरोसे को आगे बढाने के लिए  TATA मोटर्स नयी नयी गाड़ियाँ बाज़ार मे उतारती रहती हैं. कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट ने दावा किया है की TATA मोटर्स अगले 5 सालों मे 25 से 30 नयी गाड़ियाँ उतरने वाली है.लेकिन जानते हैं ऐसे 4 मोडल्स के बारे मे  जिसकी शुरूआती कीमत हो सकती है 10 लाख से कम.

सौर्स- “TV9 भारतवर्ष के अनुसार “

TABLE OF CONTENT-

NEW TATA NEXON-

कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट और रिपोर्ट्स की माने तो TATA मोटर्स  इस SUV का तीसरा वर्जन ला सकती है और हमें इसके साथ ही इस SUV के नए फीचर्स और डिजाईन देखने को मिल सकते हैं. वही अगर TATA मोटर्स के इस SUV की बात करें तो यह TATA मोटर्स के लिए वरदान से कम नहीं है , कई बार ये देश की नंबर-1 कार भी बन चुकी है. अब इसके आने वाले तीसरे जनरेसन पर सबकी नज़र रहेगी.साथ ही कंपनी इस नए वर्जन मे पेनोरामिक सनरूफ और LEVEL-2 का ADAS फीचर्स  भी दे सकती है.

 

 

 

TATA SCARLET-

कई रिपोर्ट्स की माने तो  कम्पनी इस नए SUV पर काम कर रही है जिसका डिजाईन इसकी Sierra से मिलता जुलता होगा और वर्जन को स्कारलेट नाम दिया जा सकता है. TATA मोटर्स SCARLET का एक आल टाइम VARIENT भी ला सकती है, जिसके दोनों एक्सेल मे मोटर लगी हो सकती है जिससे यह AWD सेटअप कर सके.इस गाडी को कम्पनी पेट्रोल और डीजल के साथ भी उतार सकती है .

 

 

 

 

TATA PUNCH (updated version)-

अनुमान लगाया जा रहा है की TATA अपने पंच लाइनअप  को भी update कर सकती है. इस गाडी के पेट्रोल पावर्ड वर्जन को  कई बार टेस्टिंग स्पॉट पर देखा गया है . इसके नए पेट्रोल वर्जन मे नए फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है, जो इस गाडी को नयी ताकत देंगे और इसका  परफॉरमेंस और भी बेहतर होगा. साथ ही इसके नए फीचर्स इसे नयी ऊचाई पर इसे ले जायेंगे.

 

 

 

TATA PUNCH( EV Version)- 

अगर TATA PUNCH के पेट्रोल वर्जन के अलावा अगर इसके इलेक्ट्रिक वर्जन मे update की बात करें, तो इसमें नेक्सोन इवी वाले नये फीचर्स और बड़ी बेट्री को जोड़ा जा सकता है .

-समाप्त –

 

 

 

 

DESCLAIMER- यह लेख विभिन्न  सोर्सो  और पब्लिक डोमेन पर आधारित है और इसमें समय के साथ बदलाव किया जा सकता है . कृपया अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

 

 

 

 

One thought on “upcoming SUVs of TATA : और अधिक बढ़ने वाला है SUVs का दबदबा, दिलो पर राज़ करने वाली कंपनी लॉन्च करने वाली है ये 4 SUV जिनकी कीमत है 10 लाख के अन्दर …….. जाने कौन कौन से है वे …….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *